India's No.#1 Hindi News Channel

एमसीएल में हुई दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी और मृतक परिवारों को तत्काल मुआवजा की माँग :-
बीएमएस प्रभारी व एपेक्स सुरक्षा समिति के सदस्य के.लक्ष्मारेड्डी



सोनभद्र :- एमसीएल मे घटित दुर्घटना मे कार्यरत 2 कर्मचारियों की हुयी मौत के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। 11.4.23 को ओडिशा के महानदी कोलफील्ड्स की गर्जनबहाल ओपन कास्ट परियोजना में हुयी दुर्घटना में दो लोगों की मौत और 5 गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों के स्वास्थ की पूर्ण जिमेदार एमसीएल प्रबंधन और वोल्टास लिमिटेड कंपनी के प्रबंधन को ठहरायी। तथा विगत 9 मार्च को भी उसी परियोजना में ड्यूटी के दौरान एक संविदा कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जो लापरवाही का कारण एमसीएल परियोजना हैं। परियोजना में आयें दिन हो रहें दुर्घटना से पूरा परियोजना सहमा हैं वही कर्मचारियों के प्रति प्रबन्धन द्वारा बरती जा रही लापरवाही काल के मुँह में झोंकता जा रहा हैं। बीएमएस के पदाधिकरियो नें मामले को संज्ञान में लेतें हुयें परियोजना प्रबंधन व कोल मन्त्रालय से निम्न मांगों को लेकर एक आवश्यक बैठक की।

हम भारत सरकार, कोयला मंत्रालय से मांग करते हैं:

  1. क्षेत्र में जांच होने तक संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलम्बित करना
  2. खान अधिनियम की धारा 24 के तहत कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन करना
  3. मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह राशि देना
  4. कार्य स्थलों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की व्यवस्था करना।
  5. गरीब, ग्रामीण और वंचित श्रमिकों के शोषण को रोकने की व्यवस्था करना।

अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है|

Comments are closed.