India's No.#1 Hindi News Channel

के लक्ष्मा रेड्डी कोल प्रभारी बी एम एस ने श्रमिक हितों को लेकर कोल सचिव भारत सरकार से की भेट की


आज दिनांक 25/05/2023 को बी एम एस के कोल उद्योग प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी जी दिल्ली कोल मंत्रालय पहुँचकर कोल सचिव, भारत सरकार श्रीमान अमृत लाल मीणा से भेट कर कोल उद्योग के कर्मचारियों के हितों से सम्बंधित निम्न विषयों पर विस्तृत चर्चा कर त्वरित निदान का आग्रह किया –
१) जेबीसीसीआई 11 में हुए समझौते को कोल मंत्रालय से जल्द से जल्द स्वीकृति देकर कामगारों को जल्द भुगतान हेतु आदेश जारी किया जाय।
२) सीएमपीएफ को जल्द से जल्द ऑनलाइन करें । सीएमपीएफ में रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नई भर्ती कर कामगारो की लम्बित समस्याओ का यथाशीघ्र निराकरण कराएं ।
३) कोयला खदानों में दिन प्रतिदिन उत्पादन लक्ष्य वृद्धि के साथ साथ दुर्घटना में हो रही बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाने हेतु खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद को उचित दिशा – निर्देश जारी किये जाय ।
उक्त विषय पर विस्तृत चर्चा के दौरान कोल सचिव द्वारा सकारात्मक रवैया अपनाते हुए शीघ्र सामाधान की बात कही गयी ।

अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| आप हमारा एंड्राइड ऐप भी डाउनलोड कर सकते है|

Comments are closed.